नई दिल्ली: पंजाब पुलिस (Punjab Police) का खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके समर्थकों के खिलाफ बीते शनिवार से ही ऑपरेशन (Surgery) जारी है।
अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इसी बीच Amritpal Singh को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खालिस्तानी नेता अमृत पाल के दिल्ली (Delhi) में छिपे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
एक ताजा CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें एक शख्स को लेकर कहा जा रहा है कि यह अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) हो सकता है। दिल्ली पुलिस को संदेह है कि इस ताजा CCTV फुटेज में कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह है। यह Video दिल्ली के मधु विहार की एक सड़क की बताई जा रही है।
नकाब पहने नजर आए अमृतपाल
इस Video में अमृत पाल बिना पगड़ी के नजर आ रहे है। उसके साथ उसका एक सहयोगी के भी देखे जाने का संदेह है। यह Video 21 मार्च का बताया जा रहा है। Video में अमृतपाल नकाब पहने नजर आ रहा है।
नया Video फुटेज सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस में एक्टिव हो गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फुटेज की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही अपने खुफिया सूत्रों को भी सक्रिय कर दिया है।
सनद रहे यह घटनाक्रम (Events) ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारत सरकार ने नेपाल (Nepal) से कहा है कि अमृतपाल सिंह दूसरे देश में फरार नहीं होने पाए।
पंजाब पुलिस नई एजेंसियों से लेगी मदद
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) शिद्दत से अमृतपाल की तलाश कर रही है। पंजाब सरकार ने मंगलवार को उच्च न्यायालय (High Court) को बताया कि वह अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के बेहद करीब है।
पंजाब सरकार (Government of Punjab) का कहना था कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए वह अन्य एजेंसियों के साथ भी बातचीत कर रही है। मालूम हो कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में अमृतपाल को लेकर एक याचिका दाखिल की गई है।
इसमें अमृतपाल सिंह को कथित पुलिस हिरासत (Police Custody) से रिहा करने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका पर अदालत ने पंजाब सरकार (Government of Punjab) से जवाब मांगा था। पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाठ उसकी पकड़ से बाहर है।
आखरी बार हरियाणा में देखा गया था अमृतपाल
बता दें कि बीते 18 मार्च को पीछा करने के बाद अमृतपाल सिंह नाटकीय ढंग से पुलिस बल की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया था। यह भी कहा जा रहा है कि अमृतपाल ने पंजाब (Punjab) छोड़ दिया है।
कहा जा रहा है कि वह Haryana से होते हुए दिल्ली पहुंचा था। पंजाब पुलिस के अनुसार, Amritpal को आखिरी बार हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले (Kurukshetra District) में 20 मार्च को देखा गया था।
अब जब केंद्र सरकार ने अमृतपाल को लेकर नेपाल सरकार (Government of Nepal) से संपर्क किया है, तो ऐसा माना जा रहा है कि वह नेपाल में भी हो सकता है।
Amritpal को पकड़ने को लेकर पंजाब (Punjab) के अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सीमाओं पर सघन चेकिंग जारी है।
कभी बाइक पर तो कभी ठेले पर नजर आ रहे हैं अमृत पाल
गौर करने वाली बात यह भी कि फरार होने के बाद अमृतपाल के कई CCTV फुटेज सामने आ चुके हैं। अमृतपाल सिंह को कई बार देखे जाने का दावा किया जा चुका है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर मौजूद तस्वीरों से संकेत मिलता है कि ये अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके सहयोगी पापलप्रीत द्वारा पुलिस को धोखा देने के लिए सर्कुलेट की गई हैं।
CCTV फुटेज में Amritpal Singh कभी बाइक पर तो कभी मोटर चालित ठेले पर नजर आ रहा है। हरियाणा (Haryana) में उसे छतरी के नीचे तो पंजाब में जैकेट में और अब दिल्ली (Delhi) में एक नए अवतार में उसको देखा गया है।
एक दिन पहले ही सोमवार को उसकी एनर्जी ड्रिंक पीते एक फोटो वायरल हुई थी। यह CCTV फुटेज नहीं थी वरन पापलप्रीत द्वारा ली गई एक तस्वीर थी जिसे इंटरनेट (Internet) पर साझा किया गया था।