लोहरदगा: उपायुक्त (DC) ने समाहरणालय में खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) की बैठक की।
उपायुक्त ने अवैध इंट-भट्ठों के संचालन के विरुद्ध कार्रवाई, अवैध रूप से बालू उठाव-परिवहन पर कार्रवाई, अवैध रूप (Invalid Form) से पत्थर का खनन करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा की।
व्यवसायिक उपयोग ना हो
सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को पंचायत स्तरीय बालू घाटों को प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया।
साथ ही निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तरीय (Panchayat Level) बालू घाट से निकाले गये बालू का व्यवसायिक उपयोग ना हो।
बैठक में बालू के स्टॉक (Stock) की भी समीक्षा की गई।
बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी (Forest Divisional Officer) अरविंद कुमार, अपर समाहर्ता समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।