Akanksha Dubey Death : Akanksha Dubey की मौत से बाद भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के लोग सदमे (Shock) में हैं और किसी को यकीन नहीं हो रहा कि कल जिसने एक हंसते और डांस (Dance) करते हुए Video डाला था, आज वो हमारे बीच नहीं है।
अभिनेत्री (Actress) ने बीते दिन यानी 26 मार्च को पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। फांसी लगाने से पहले आकांक्षा सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइव भी आई और उनका एक Video वायरल हो रहा है जिसमें वे रोते कराहते देखी जा सकती हैं।
अभिनेत्री ने मौत से एक दिन पहले अक्षरा सिंह से भी संपर्क किया
हालांकि, कुछ बोल नहीं रहीं लेकिन उसे देख लोग ये कह रहे हैं कि मरना वो भी नहीं चाहती थीं लेकिन ये जरूर है कि वे किसी दर्द से जूझ रही थीं।
Actress ने मौत से एक दिन पहले अपनी बात शेयर करने के लिए Akshara Singh से भी संपर्क किया था और इसका खुलासा हाल ही में खुद लेडी स्टार (Lady Star) ने एक पोस्ट में किया है।
अक्षरा ने पोस्ट में क्या लिखा
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने आकांक्षा दुबे को लेकर एक Post शेयर किया है जिसमें वे कहती हैं, ‘क्या लिखूं क्या कहूं समझ नहीं आ रहा, कल का तुम्हारा मेसेज कहा हो दीदी वाराणसी (Varanasi) में ?
मुझे अब तक यक़ीन नहीं हो रहा है ये वही इतनी बहादुर लड़की (Brave Girl) है जिसने अपने माता पिता को उम्मीद एक बेहतर ज़िंदगी देने की सोच रखी थी। लड़कियों अब भी वक़्त है जागो और कुछ ग़लत करने से पहले अपने माता पिता (Parents) का एक बार सोचो।’
अक्षरा का Post देख लोग अपनी प्रतिक्रियाओं (Reactions) में कह रहे हैं कि ‘शायद वो आपसे कुछ Share करना चाहती थीं।’ एक ने लिखा, ‘आपको क्यों याद किया उन्होंने…मौत के पीछे किसका हाथ हो सकता है…पता है आपको।’
आकांक्षा के माता-पिता का था ये सपना
आकांक्षा के माता-पिता का सपना था कि उनकी बेटी बड़े होकर IPS बने लेकिन वे 12वीं पास कर मॉडलिंग (Modeling) करने और फिर हीरोइन बन गई। आकांक्षा बेहद खूबसूरती थीं और Actress बनने की सारी खूबियां रखती थीं, इसलिए बहुत कम ब्रेक में उन्होंने अपनी पहचान बना ली थी।
अभिनेत्री पिछले कुछ दिनों ने भोजपुरी फिल्म नायक की शूटिंग वाराणसी (Varanasi) में कर रही थीं जिसमें अखिलेश वर्मा और संजय पांडे (Sanjay Pandey) आने वाले थे।
उनके जाने से इंडस्ट्री के हर एक शख्स को दुख हुआ है और पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर वो कौन सी सटीक वजह (Exact Reason) हो सकती है जिसके लिए आकांक्षा ने अपनी जान जोखिम में डाल दी।
अभी तो उनके सपनों की उड़ान शुरू हुई थी और वे भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की एक उभरती स्टार थीं जिसे हर बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिला। बीते दिन ही उनका पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ ये हारा कभी हारा नहीं रिलीज हुआ है।