रांची: Southern Railway के चेन्नई सेंट्रल बेसिन ब्रिज स्टेशन के बीच पुल निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जाएगा।
ऐसे में रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) से होकर चलने वाली 2 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 31/03/2023 से यात्रा प्रारम्भ 24/04/2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पेरंबदूर होकर चलेगी।
मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का चेन्नई सेंट्रल स्टेशन (Chennai Central Station) पर ठहराव नहीं होगा।
परिवर्तित मार्ग में यहां होगा ठहराव
ट्रेन संख्या-13352 अल्लापुजा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 02/04/2023 से यात्रा प्रारम्भ 27/04/2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग (Diverted Route) चेन्नई होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का Chennai Central Station पर ठहराव नहीं होगा।
साथ ही परिवर्तित मार्ग पर ट्रेन का पेरंबदूर एवं चेन्नई बीच स्टेशन पर ठहराव होगा।