Akanksha Dubey Death : फांसी लगाकर अपनी जान दे देने वाली Bhojpuri Actress आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने साल 2019 में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में कदम रखा था। उनकी पहली Film थी मेरी जंग मेरा फैसला।
करियर (Career) की शुरुआत करने के बाद उन्होंने भोजपुरी के कई बड़े सितारों के साथ कई बड़ी फिल्मों (Big Movies) में काम किया और महज कुछ ही सालों में खूब पॉपुलर हुईं, साथ ही काफी दौलत भी कमाई।
Akanksha Dubey अपने पीछे लाखों की संपत्ति छोड़ गई हैं।
सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव थीं आकांक्षा दुबे
Bhojpuri Cinema के साथ-साथ आकांक्षा सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब एक्टिव रहती थीं।
Instagram पर उनके 17 लाख से ज्यादा Followers थे। बताया जाता है कि एक्टिंग (Acting) के साथ-साथ वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी कमाई करती थीं।
Instagram के साथ-साथ उनका एक YouTube चैनल भी है, जिसपर उनके हजारों सब्सक्राइबर्स (Subscribers) हैं।
एक फिल्म में के लिए लेती थीं 2 लाख की फीस
Media Reports की मानें तो वो एक फिल्म में काम करने के लिए लगभग 2 लाख रुपये की फीस लेती थीं। वहीं फिल्मों के साथ-साथ वो Song Videos भी किया करती थीं।
Media Reports के अनुसार उनकी एक महीने की कमाई लगभग 60 से 70 हजार रुपये थी।
आकांक्षा की उम्र अभी सिर्फ 25 साल ही थी, लेकिन इस छोटी सी उम्र में ही उन्होंने नाम के साथ-साथ लाखों की संपत्ति भी बना ली थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 50 से 60 लाख रुपये थी।
वाराणसी के होटल से मिला आकांक्षा का शव
बता दें, आकांक्षा के निधन की खबर रविवार को सामने आई. उनका शव वाराणसी (Varanasi) के एक होटल रूम से मिला।
वो शूटिंग (Shooting) के बाद होटल पहुंची थी और फिर उन्होंने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया।
Bhojpuri में आने से पहले वो Tik Tok पर Videos क्रिएट किया करती थीं और वहां से भी उन्हें खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी।