काबुल: Afghanistan की राजधानी काबुल (Kabul) में सोमवार को विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के पास ISIS ने आत्मघाती हमले (Suicide Attack) को अंजाम दिया था। इस तेज धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गयी है।
धमाके के कारण तेज आग लग गयी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के पास सोमवार दोपहर बाद अचानक तेज धमाका हुआ था। जिस जगह धमाका हुआ, उसके पास ही Kabul का प्रमुख व्यापारिक केंद्र (Business Center) भी है।
धमाके के कारण तेज आग लग गयी और लपटों के साथ धुआं भी देखा गया। आग की लपटें दूर तक दिख रही थीं और आसमान (Sky) में धुएं के बादल छा गए। काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।
जिसके बाद व्यापारिक केंद्र व विदेश मंत्रालय के आसपास भगदड़-सी मच गयी। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां आग बुझाने के लिए जूझती रहीं।
सोमवार को धमाके में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई
सोमवार को धमाके में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। अब यह संख्या बढ़ कर छह हो गयी है। आठ लोग अभी भी अस्पताल (Hospital) में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच (Initial Screening) में माना जा रहा था कि विदेश मंत्रालय के पास व्यापारिक केंद्र के बाहर खड़ी एक कार में धमाका हुआ। सोशल मीडिया (Social Media) पर जारी Video व फोटोग्राफ्स में एक कार से लपटें उठती दिख रही थीं।
फिलहाल जांच एजेंसियां घटना की जांच में जुटी
अब तक की जांच में पता चला है कि खूंखार आतंकी संगठन ISIS के आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा कर धमाके को अंजाम दिया था। फिलहाल जांच एजेंसियां घटना की जांच में जुटी हैं। जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ है, वहां कई सरकारी इमारतें और दूतावास हैं।