Amritpal Singh in Punjab : Punjab Police को कई दिनों से चकमा दे रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
मंगलवार को पहले एक CCTV Footage सामने आया जिसमें अमृतपाल सिंह दिल्ली (Delhi) के लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) में घूमता दिख रहा है। वहीं मंगलवार देर रात खबर आई कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह Punjab में है।
फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर घेराबंदी
रिपोर्ट के मुताबिक, वह होशियारपुर (Hoshiarpur) में है और पुलिस को चकमा देकर फिर से निकल गया है। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने उसे पकड़ने के लिए मंगलवार देर रात फगवाड़ा-होशियारपुर रोड (Phagwara-Hoshiarpur Road) पर घेराबंदी तेज़ कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, Hoshiarpur में एक Innova Car देखी गई, जिसमें अमृतपाल के होने का शक था। दावा किया जा रहा है कि जब पुलिस ने सूचना के बाद उसे घेरने की कोशिश की तो Amritpal कार छोड़कर गांव में भाग गया।
इंटेलिजेंस से मिली सूचना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज
रिपोर्ट के अनुसार, जिस Innova कार में अमृतपाल के होने के शक जताया गया था, वह कार मरनियां कलां के पास फगवाड़ा-होशियारपुर हाइवे (Phagwara-Hoshiarpur Highway) के पास मिली।
इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान (Search Operation) तेज कर दी है। यहां के गांवों और खेतों में Search Operation चलाया जा रहा है।
बताया गया है कि Intelligence को कहीं से यह सूचना मिली थी कि अमृतपाल होशियारपुर में है। हालांकि अभी पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि उसे यह इनपुट कहां से मिला है।
पंजाब में फिर होने की खबर से उठ रहे कई सवाल
वहीं अमृतपाल सिंह के फिर से पंजाब में होने की खबर कई सवाल भी खड़े कर रही है। दरअसल, यह बात समझ से परे है कि जब वह पंजाब से बाहर निकल गया था तो आखिर वापस पंजाब क्यों आया है। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि हो सकता है, अमृतपाल सिंह सरेंडर कर दे।
दरअसल, अमृतपाल के चाचा भी पहले भागे थे, लेकिन बाद में सरेंडर कर दिया था। यही नहीं, पुलिस ने 18 मार्च से अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
तब अमृतपाल सिंह फरार हुआ, लेकिन पुलिस ने उसके जिन साथियों को पकड़ा, उनसे अमृतपाल सिंह को लेकर ठोस पूछताछ किए बिना ही उन्हें असम की जेल भेज दिया गया। ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम पर कई सवाल उठते हैं।
दिल्ली में होने का भी फुटेज आया है सामने
इससे पहले मंगलवार को अमृतपाल सिंह का एक CCTV फुटेज सामने आया जो दिल्ली का था। इसमें पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के नजर आ रहा है।
उसने सनग्लासेस लगाए हुए थे और डेनिम जैकेट पहनी थी। CCTV क्लिप में उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह भी नजर आ रहा है। दोनों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब पहन रखा था।
दिल्ली का ये CCTV Video 21 मार्च का है। दिल्ली (Delhi) की स्पेशल सेल के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जो व्यक्ति फुटेज में दिख रहा है, वो अमृतपाल ही है। वह लक्ष्मी नगर में एक घर में आया था और फिर यहां से चला गया। स्पेशल सेल ने इस संदर्भ में उस घर के सदस्य से पूछताछ भी की है।