रांची: Ranchi में रामनवमी (Ram Navami) को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड (Alert Mode) पर है। जिलेभर में 3 हजार से अधिक फोर्स (Force) की तैनाती की गई है। इसमें जिला बल, रैफ, इको (Echo), रैप की कंपनियां भी शामिल हैं।
इसके अलावा बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट (Magistrate) भी तैनात किए गए हैं। पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे (Drone Cameras) से की जाएगी।
जुलूस के दौरान संवेदनशील इलाके के मुहाने पर बैरिकेडिंग की जाएगी। इस बीच किसी को बैरिकेडिंग (Barricading) पार कर मेन रोड में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
30 मार्च को सुबह में 4 बजे तक प्रवेश पर रोक
वहीं राजधानी में महाष्टमी (Mahashtami) पर झांकी प्रतियोगिता को लेकर बुधवार को मेन रोड (Main Road) में शाम चार बजे से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। रांची जिला पुलिस-प्रशासन (Police Administration) की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।
इसके मुताबिक निर्धारित समय से 30 मार्च को सुबह में 4 बजे तक मेन रोड (Main Road) से शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली, मेकी रोड से होकर रातू रोड के न्यू मार्केट तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा।
कचहरी रोड व हरमू रोड से भारी वाहन के प्रवेश पर रोक
रातू रोड के न्यू मार्केट (New Market) से कचहरी रोड एवं हरमू रोड की ओर बुधवार को रात दस बजे से गुरुवार की सुबह आठ बजे तक किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश एहतियात तौर पर निषेध रहेगा।