रांची: सपने के चक्कर में पड़ कर कोई पति अपनी पत्नी को मार डालेगा, ऐसी घटना वाकई रेयर (Rare) है। आश्चर्यचकित करती है।
यह तो अजब गजब भी है। ऐसा ही हुआ है Jharkhand की राजधानी रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर बुंडू प्रखंड के गितिलडीह गांव (Gitildih Village) में।
जानकारी के अनुसार, इस गांव में पुस्वा मुंडा नाम के एक शख्स ने अपनी 28 साल की पत्नी सोनामनी देवी को गला दबाकर मार डाला।
पूछने पर कहने लगा कि उसे सपने में एक आदमी ने कहा था कि तुम अपनी पत्नी को मार दो नहीं तो मैं तुम्हें मार दूंगा, इसलिए मैंने उसे मार दिया। सपना वाली बात कहने से पहले आरोपी (Accused) विस्वा ने कहा था कि मिस्टेक (Mistake) हो गया।
मजदूरी कर चलाता था परिवार
विस्वा मजदूरी कर अपने परिवार को चलाता था। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। Accused के मंझले भाई ने बताया कि विस्वा ने कांड कर दिया था।
बच्चों के रोने की आवाज सुनकर विस्वा के घर पहुंचे तो देखा कि उसकी पत्नी मर गई है। दूसरी तरफ बुंडू के थाना प्रभारी (Station Incharge) पंकज भूषण ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है।
आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
इसी को लेकर आरोपी विस्वा ने सोनामनी की गला दबाकर हत्या कर दी।