रांची: सनातन महापंचायत (Sanatan Mahapanchayat) के केंद्रीय अध्यक्ष (Central President) ललित नारायण ओझा के नेतृत्व में बुधवार को श्री सनातन महापंचायत एवं श्री महावीर मंडल के साथ DC और SSP साथ समन्वय बैठक हुई।
इसमें मुख्य रूप से संजय कुमार जयसवाल, संजय मिनोचा, शशांक राज, संजय महतो, अमित चौधरी सहित विभिन्न क्षेत्र से आए अखाड़ाधारियों एवं राम के भक्तों का परिचय के बाद सभी को सम्मानित भी किया गया ।
रामनवमी झंडे लेकर तपोवन मंदिर पहुंचने का आग्रह
रांची DC राहुल कुमार सिन्हा ने सभी अखाड़ाधारी राम भक्तों (Ram Bhakts) से आग्रह किए प्रमुख शोभायात्रा (Procession) जो बजरा पंडरा होते हुए पिस्का मोड से निकलती है वह समय पर निकल जाए, ताकि समय पर तपोवन पहुंच जाए जुलूस में शामिल लोग नशा का सेवन ना करें संयमित होकर चलें।
SSP कौशल किशोर ने कहा कि राम के भक्तों अखाड़ाधारी युवा साथी अपना झंडा और जुलूस की भीड़ को संयमित हो कर निकले।
उन्होंने उत्साह और खुशी के साथ रामनवमी झंडे लेकर तपोवन मंदिर (Tapovan Temple) पहुंचने का आग्रह किया।
महावीर मंडल पंडरा मणिकांत राव, महावीर मंडल हेहल सतीश सिंह, महावीर मंडल नारी सेना पूनम सिंह नवयुवक समिति मधुकम तिवारी गली शुभम जयसवाल, महालक्ष्मी हनुमान मंडल अमित सोनी, भोले की फौज पहाड़ी मंदिर अभिषेक यादव, हिंदू नव वर्ष महासभा रौनक चौधरी, वीर हनुमान अंगद सेना ममता देवी, विश्व हिंदू संगठन हर्षित राजधिर सिंह, अटल संकल्प अखाड़ा आर्यन लाल तिवारी, महावीर मंडल मोराबादी राहुल चौबे सहित विभिन्न अखाड़े धारियों को एवं राम भक्तों को सम्मानित किया गया।