खूंटी: जनजातीय मामलों (Tribal Affairs) के केंद्रीय मंत्री (Central Minister) और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा गुरुवार को कर्रा और लोधमा की रामनवमी शोभायात्रा (Ram Navami Procession) में शामिल होंगे।
इस संबंध में जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री (Central Minister) अर्जुन मुंडा गुरुवार को अपराहन तीन बजे खूंटी पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से कर्रा प्रखंड के जुरदाग गांव में अपराह्न 4.30 रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होंगे।
बाद में मंत्री कर्रा और लोधमा की Ram Navami Procession में शामिल होंगे और वहां से रांची के लिए रवाना हो जाएंगे।