झारखंड : महुआ चुनने को ले दो बहनों में हुई नोकझोंक, एक ने कीटनाशक खाकर दे दी जान

इससे गुस्से में आकर उसने यूरिया खाद खा लिया।

News Update
1 Min Read

गढ़वा: Garhwa के चिनियां थाना (Chinian Police Station) क्षेत्र के बिलैतीखैर गांव में महुआ चुनने को लेकर बुधवार को दो बहनों में नोकझोंक हुई।

इसके चलते 20 साल की एक बहन रिंकी कुमारी ने गुस्से में आकर कीटनाशक (Insecticide) खा लिया। मृतका के भाई मनु भुइंहर ने बताया कि आनन-फानन में रिंकी को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया गया।

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यूरिया खाद खाकर आत्महत्या की कोशिश

उधर, गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो गांव के चंद्रदीप पाल ने बुधवार को यूरिया खाद खाकर आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की।

Sadar Hospital में उसका इलाज चल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया गया कि घरेलू मामलों को लेकर परिवारवालों के साथ चंद्रदीप पाल की नोक-झोंक हुई थी।

इससे गुस्से में आकर उसने यूरिया खाद खा लिया।

TAGGED:
Share This Article