गढ़वा : एक Facebook यूजर कुमार अशोक ने राज्य के पेयजल (Drinking Water) व स्वच्छता मंत्री (Sanitation Minister) मिथिलेश कुमार ठाकुर का अश्लील फोटो पोस्ट (Photo Post) कर दिया।
इसके बाद स्थनीय थाने में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged) कराई है।
कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 मार्च को विभिन्न अखाड़ों की ओर से मंगलवारी रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) निकाला गया था।
जूलूस में मंत्री ने भी भाग लिया था। जुलूस के दौरान आगे की पंक्ति में खड़े लोग मंत्री का हाथ पकड़कर ऊपर की ओर उठाते हुए जयकारा लगा रहे थे।
साथ में कई अन्य महिला-पुरुष भी थे। यहीं की एक तस्वीर Facebook पर कुमार अशोक यूजर के नाम से पोस्ट कर दी गई है।
आवेदक का कहना है कि जानबूझकर मंत्री की छवि खराब करने की नीयत से ऐसा किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।