रांची: Jharkhand में रामनवमी (Ram Navami) पर भव्य शोभायात्रा (Grand Procession) निकलेगी। रांची का मेन रोड (Main Road) लगभग दो बजे से ही महाबीरी अखाड़ों के जुलूस से भरने वाला है।
राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) तक लगभग 1100 अखाड़ों की शोभायात्रा पहुंचेगी। यह शोभायात्रा ओवरब्रिज स्थित निवारणपुर महाबीर मंदिर परिसर तब जाएगी।
केंद्रीय महावीर मंडल (Central Mahavir Mandal) के नेतृत्व में लगभग 11 सौ अखाड़े जब राजधानी की सड़कों पर उतरेंगे तो पूरा वातावरण रामधुन (Ramdhun) से गूंजेगा।
30 सिटी बसें नि:शुल्क चलाई
दिन के एक बजे के बाद से Main Road में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। SSP आवास चौक से कचहरी चौक (Kachhari Chowk), शहीद चौक, अपर बाजार से शहीद चौक, जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, चडरी तालाब से Albert Ekka Chowk, चर्च रोड से मेन रोड, वूल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक (Sarjana Chowk) की तरफ, विष्णु सिनेमा मार्ग से, पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
30 सिटी बसें नि:शुल्क (Free) चलाई जाएगी। ये बसें जैप ग्राउंड व पटेल चौक (Patel Chowk) के समीप खड़ी रहेंगी।
पिछले कई दिनों से Ram Navami की शोभायात्रा को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है। भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।