धनबाद: झारखंड में पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलन का बिगूल फूंक दिया है।
आंदोलन के पहले दिन पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार को सत्ताधारी पार्टी के विधायक मथुरा महतो का आवास घेरने चल पड़े।
शिक्षक टुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मथुरा महतो का आवास घेरने टाटा सिजुआ छह नंबर जा ही रहे थे कि बीच रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया। इससे पारा शिक्षक भड़क गए।
पुलिस और शिक्षकों के बीच टकराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
शिक्षकों ने दी चेतावनी- रघुवर जैसा होगा हेमंत का हाल
शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर पारा शिक्षकों को स्थायी नहीं किया गया तो अगले चुनाव में रघुवर दास जैसा ही हेमंत सोरेन का हाल होगा।
पारा शिक्षकों ने कहा कि चुनाव के समय झामुमो ने स्थायी करने का वादा किया था।
वहीं, पारा शिक्षकों ने सरायढेला में झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के घर का भी घेराव किया।
क्या है मामला
बता दें कि झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राज्य के पारा शिक्षकों ने आंदोलन छेड़ रखा है। पारा शिक्षक स्थायीकरण की मांग कर रहे हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के दाैरान हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री बनने पर पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था।
लेकिन सरकार बनने के एक साल बाद भी पारा शिक्षकों की समस्याएं जस की तस है।
इसको लेकर पारा शिक्षकों ने एक बार फिर से आंदोलन शुरू किया है। इससे सत्ताधारी पार्टी के विधायकों और शिक्षकों के बीच तनाव बढ़ रहा है।