कोडरमा: भगवान राम की भक्ति, जय श्रीराम के नारे और शौर्य का प्रदर्शन, कुछ ऐसा ही विहंगम दृश्य गुरुवार को कोडरमा (Koderma) जिले की सड़कों पर दिखा।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव का महापर्व रामनवमी (Ram Navami) की शान से पूरा जिला जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा।
Ram Navami के भजनों से एक एक गली और चौक चौराहे गूंज रहा था।
डंके की आवाज राम भक्तो का जोश बढ़ा रहा था तो दूसरी तरफ बड़े बड़े महावीरी ध्वज (Mahavir Flag) थामे भक्तों की भीड़ जय श्री राम के जयकारे के साथ शौर्य का प्रदर्शन कर रहे थे। हर ओर महावीरी ध्वज ही लहरा रहे थे।
पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन के साथ लाठियो का अद्भुत खेल
रामभक्तो का यह जोश और उत्साह सालों बाद सड़कों पर फिर देखने को मिला।
पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन के साथ लाठियो का अद्भुत खेल दिखाते युवा खिलाड़ियों के जुनून को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उत्साह बढ़ा रहे थे।
गुरूवार सुबह से ही हे बजरंगबली, दुखियों का दुखड़ा दूर करो, संकट मोचन कहलाओ तुम, है मर्यादा पुरुषोत्तम बोलो तुमने मर्यादा क्यों तोड़ दी, श्रीराम जानकी बैठे.. जैसे भजन और डंके की आवाज ने राम भक्तों की नींद तोड़ा।
दिन में लाठियों के साथ पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों के साथ खिलाड़ी अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने सड़क पर निकले।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर कोडरमा में SDO संदीप कुमार मीणा, SDPO प्रवीण पुष्कर पेट्रोलिंग करते दिखे. थाना प्रभारी द्वारिका राम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात थे।
कई इलाकों में जनसैलाब उमड़ पड़ा
अलग अलग इलाके से करीब 30 से अधिक अखाड़ा समितियों के नेतृत्व में खिलाड़ियों की भीड़ लाठी और अस्त्र शस्त्र लिए कई चौक चौराहे में जुटे।
झुमरीतिलैया शहर और ग्रामीण इलाकों से दर्जनों की संख्या में अखाड़ा समितियों के खिलाड़ी झंडा चौक पहुंचे और अपने शौर्य पराक्रम का प्रदर्शन शुरू किया।
रामभक्तो के जोश से पूरा चौक समेत शहर के कई इलाकों में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
चारों तरफ राम भजनों की धुन के साथ डंके की आवाज के बीच खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे थे और जय श्री राम के साथ माता सीता और संकट मोचन हनुमान का जयकारा लगा रहे थे।
यहां शाम प्रदर्शन शुरू हुआ जो देर तक चलता रहा।
अखाड़ा समितियों ने झांकियों के साथ निकाला जुलूस
कोडरमा में महारामनवमी पर सुंदर झांकियों को निकाला गया। इस दौरान अखाड़ा समितियों के लोगों ने परंपरा हत्यारों लाठियां के साथ शानदार खेल का भी प्रदर्शन किया।
वहीं डोमचांच में इस दौरान विभिन्न स्थानों से निकाले गए आकर्षक झांकी लोगों को बरबस कई युगों की यादें ताजा कर दी।
इसमें भगवान राम के विभिन्न अवतारों, राम सीता विवाह आदि कई मनमोहक झांकी आकर्षक रूप से सजाया गया था।
वहीं अपने अखाड़ा से शहरों की ओर आने पर विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
अखाड़ा दलों का ध्वनि विस्तारक यंत्र से जोरदार स्वागत किया जा रहा था, जिससे अखाड़ा दलों में शामिल लोगों का उत्साह काफी दुगना हो जा रहा था।
मुस्लिम युवाओं से गले मिल उनका धन्यवाद किया
कोडरमा थाना अंतर्गत नगरखारा जलवाबाद में रामनवमी के जुलूस शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया।
इस दौरान DJ के धुन पर रामभक्त जय श्री राम के नारे लगाते दिखे।
वहीं जलवाबाद में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की मिसाल देखने को मिली, जहां कलंदरिया एसोसिएशन ट्रस्ट (Qalandaria Association Trust) की ओर से रामनवमी जुलूस में शामिल हुए लोगों को पानी की बोतल बांटी तो रामभक्तों ने भी मुस्लिम युवाओं से गले मिल उनका धन्यवाद किया।
इस दौरान ट्रस्ट के एडवाइजर मोहम्मद फ़ैज़ वारसी ने कहा कि हमने विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच स्नेह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पानी की बोतलों को वितरित करने का निर्णय लिया।