पटना: केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) एक अप्रैल को पटना आएंगे। बिहार आगमन को लेकर उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।
अमित शाह पहले 2 अप्रैल को बिहार आने वाले थे लेकिन अब वह एक दिन पहले ही यानी एक अप्रैल को ही पटना आ रहे है।
अमित शाह के आगमन को लेकर BJP कार्यालय में तैयारी शुरू है। पिछले छह महीने में ये उनका चौथा बिहार दौरा होगा।
नवादा में भी एक कार्यक्रम
बिहार प्रदेश BJP के अध्यक्ष (President) सम्राट चौधरी ने गुरुवार को यहां बताया कि अमित शाह का बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारण के अनुसार 2 अप्रैल को ही होगा।
वह एक अप्रैल को पटना में रात्रि विश्राम (Rest) के बाद अगले दिन पहले सासाराम जायेंगे और वहां सम्राट अशोक की जयंती समारोह (Jubilee Celebrations) में शामिल होंगे। इसके बाद उन्हें नवादा में भी एक कार्यक्रम में शामिल होना है।
अमिल शाह के एक अप्रैल को ही बिहार आने की सूचना के बाद गुरुवार को CRPF और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था (Security System) का जायजा लिया।