पटना: किशनगंज (Kishanganj) के बाद बिहार के भागलपुर में जिला शिक्षा अधिकारियों (Education Officers) ने मुस्लिम पवित्र महीने रमजान (Ramadan) को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने का फैसला किया है, जिसमें वयस्क लोग दिन भर का उपवास रखते हैं।
जिला Education Officer संजय कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्कूल सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक खुलेंगे और छात्रों को 11.30 बजे मध्याह्न् भोजन (Mid Day Meal) दिया जाएगा।
यह शेड्यूल 3 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी तक लागू रहेगा।
घर जाने की छूट दी
रमजान के दौरान गुरुवार और शनिवार को छोड़कर मुस्लिम शिक्षकों (Muslim Teachers) को स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की अनुमति दी गई है।
इससे पहले किशनगंज जिले में भी मुस्लिम शिक्षकों और छात्रों को स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की छूट दी गई है।
बिहार सरकार (Government of Bihar) पहले ही मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को दफ्तरों (Offices) में एक घंटे देरी से आने और शाम को एक घंटा पहले जाने की अनुमति दे चुकी है।