कानपुर: Kanpur में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बांसमंडी , हमराज मार्केट (Hamraj Market) के बगल में AR टॉवर (AR Tower) में भीषण आग लग गई।
देर रात हुए हादसे में आग ने विकराल रूप (Monstrous Form) ले लिया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। लगभग 6 घंटे से टॉवर जल रहा है।
इस हादसे में पांच Complex आग से तबाह हो गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक 10 अरब से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि ये UP का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार (Readymade Wholesale Market) है। दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी हैं।
जल्द ही आग पर काबू पाने की संभावना
मौके पर कानपुर कमिश्नर मौजूद हैं। अगल-बगल के जनपदों से भी मदद ली जा रही है। Police के अनुसार, हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।
एयरफोर्स, आर्मी, COD, ऑर्डिनेंस (Ordinance) की गाड़ियां भी मौके पर आ चुकी हैं। जल्द ही आग पर काबू पाने की संभावना है।
AR Tower में दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट (Short Circuit) से लगी जो धीरे-धीरे भड़कते हुए पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच (Detailed Investigation) की जाएगी।
50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी
Kanpur , उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। DM और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अफसरों से संपर्क किया है। मौके पर आग बुझाने के लिए सेना की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं।
कानपुर पुलिस कमिश्नर BP जोगदंड, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और DM मौके पर मौजूद हैं। एयरफोर्स, आर्मी, COD आदि के अधिकारी और गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।
हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
बांसमंडी इलाके में लगी आग की सूचना पर Deputy Director फायर अजय कुमार गुप्ता, लखनऊ भी मौके पर पहुंच गए हैं। उनके साथ हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड (Hydraulic Fire Brigade) आई है।
बता दें कि हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गाड़ी कानपुर में तीन साल से खराब पड़ी है। इससे पहले भी एक गाड़ी आई थी, वो भी खड़े-खड़े बेकार हो गई।
बरसात का पानी से भी आग शांत नहीं हुई
शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब कानपुर में बारिश होना शुरु हो गई। बरसात का पानी से भी आग शांत नहीं हुई है। वहीं, आग पर काबू पाने में नाकाम होने पर प्रशासन ने डिफेंस फैक्ट्रियों (Defense Factories) की फायर टीम से संपर्क किया है।
अब यह टीम मौक पर पहुंची है और प्लान कर रही है कि किस तरह से इस भयंकर आग पर काबू पाया जाए।