पश्चिमी सिंहभूम: चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग NH 75 पर उलीडीह पेट्रोल पंप (Ulidih Petrol Pump) के समीप शुक्रवार को भारी वाहन की चपेट में आने से महिला RPF जवान गोपा तियु (45) की मौत हो गई।
वह स्कूटी से ड्यूटी (Duty) जाने के दौरान दुर्घटना (Accident) की शिकार हो गई।
गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार पोटका निवासी रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की महिला जवान गोपा तियु RPF चाईबासा में तैनात थी।
वह रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह भी स्कूटी से चाईबासा Duty करने के लिए जा रही थी। चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई उलीडीह के पास पेट्रोल पंप के समीप भारी वाहन ने स्कूटी को रौंद दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल (Chakradharpur Railway Hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन एंबुलेंस (Ambulances) से जमशेदपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों को सांत्वना दी
घटना की सूचना पर Chakradharpur Railway Hospital के डीआरएम एजे राठौड़, सीनियर DPO श्रीरंगम हरितास समेत संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी, सहयोगी एवं परिजन अस्पताल पहुंचकर घटना पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी।
उल्लेखनीय है कि RPF महिला जवान के पति शिवचरण तियु RPF सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के पद पर राउरकेला में तैनात हैं।