Ranchi : झारखंड की Hemant Sarkar राज्य के बेरोजगारों (Unemployed) को नौकरी देने के प्रति गंभीर है।
जिस नियोजन नीति (Employment Policy) को हाई कोर्ट ने 16 दिसंबर 2022 को निरस्त कर दिया था, उसके बाद विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया ठप हो गई थी।
लेकिन, सरकार ने इसके बाद नियुक्ति नियमावली में संशोधन (Amendment) करने के बाद नियुक्ति के रास्ते को फिर से साफ कर दिया है।
पिछले दो दिनों में राज्य की दो संस्थाओं- झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कुल 7500 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है।
CM हेमंत सोरेन ने लाखों अभ्यर्थियों की राय जानने के बाद शुरू कराई प्रक्रिया
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने नियोजन नीति को लेकर 800000 अभ्यर्थियों से संपर्क कर उनके सुझाव के आधार पर साल 2016 की नीति के आधार पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया।
इसके तहत ही राज्य और जिला स्तर पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हो रहे हैं।
80 उत्कृष्ट विद्यालयों में जिलावार नियुक्तियां
राज्य सरकार नए शैक्षणिक सत्र (Academic Session) से CBSE की तर्ज पर शुरू होने वाले 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी, इसके लिए जिलावार आवेदन मांगे गए हैं।
हालांकि EWS आरक्षण (EWS Reservation) को लेकर अभी आगे की प्रक्रिया रोक दी गई है। लेकिन, अभ्यर्थियों से आवेदन मंगवा लिए गए हैं।
यह नियुक्तियां संविदा पर आधारित हैं। नियुक्तियां राज्य के 24 जिलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (PGT) और स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षक के पदों पर होगी।
शिक्षकों का वेतनमान
27,500 रुपये प्रति माह PGT शिक्षकों का मानदेय।
26,250 रुपये प्रति माह TGTटी शिक्षकों का मानदेय।
2884 पदों पर होगी नियुक्ति, यह है जिला वार विवरण
गढ़वा के लिए 207, सरायकेला-खरसावां : 169, दुमका: 117, गोड्डा: 57, पश्चिम सिंहभूम :149, हजारीबाग: 200 , गिरिडीह: 390, साहिबगंज: 78, सिमडेगा : 56 , रामगढ़ : 27 , पलामू: 211, रांची: 210, जामताड़ा: 70, कोडरमा :104 , लोहरदगा: 38, पाकुड़ : 44, खूंटी: 38, पूर्वी सिंहभूम: 157, देवघर: 143, धनबाद: 182, चतरा : 161, बोकारो: 100, लातेहार: 103, गुमला: 65 पद पर नियुक्ति होनी है।
राज्यस्तरीय सेवाओं के लिए JSSC ने मांगा आवेदन
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के 3120 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है। यह भर्ती नियमित और बैकलॉग पदों (Backlog Posts) को भरने के लिए है।
नियमित भर्ती में कुल 2,855 और बैकलॉग भर्ती में कुल 265 पद शामिल है। प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) के 690 पदों के लिए मांगा गया है आवेदन।
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की मार्फत भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती होगी।
JPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मांगा है आवेदन
JPSC ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों, कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University) में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है।
मेडिकल कॉलेजों में एनेस्थीसिया और बायोकेमेस्ट्री विभाग में 16 पदों के लिए आवेदन। बिरसा कृषि विवि, कांके के पांच कॉलेजों के लिए यूनिवर्सिटी और एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) के 74 पदों के लिए आवेदन इन कॉलेजों के लिए मांगा गया है।
इन पदों पर यहां होगी नियुक्ति
कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, रांची.
उद्यान महाविद्यालय, खूंटपानी, चाईबासा.
कृषि महाविद्यालय, गढ़वा.
तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय, गोड्डा.
रविन्द्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर.
मत्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय, गुमला.
बीआइटी सिंदरी में प्राध्यापकों के 4 बैकलाग पदों पर भी होगी नियुक्ति।
यह है अन्य नियुक्तियों की जानकारी
राज्य के कुल 59 राजकीय एवं राजकीयकृत्त बालक और बालिका प्लस टू उच्च विद्यालयों में 39 पदों पर प्रिंसिपल (प्राचार्य) की नियुक्ति का आवेदन मांगा।
तकनीकी शिक्षा निदेशालय में निदेशक के 1 पद के लिए आवेदन।
गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक (बैकलॉग) के लिए 65 पद।
गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक (नियमित) के लिए 771 पद।