धनबाद: झरिया (Jharia) बोरा पट्टी निवासी 10वीं का छात्र समर कुमार साहू (18) बीते 2 दिनों से गायब है। परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन युवक कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
जिसके बाद समर के पिता दिनेश साव ने झरिया थाने (Jharia Police Station) को मामले की लिखित सूचना दी है।
जिसमें उन्होंने बताया कि उनका पुत्र 28 मार्च की शाम करीब 6 बजे से गायब है। हम सभी ने अपने स्तर से काफी खोजबीन (Search) की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं है।
युवक के इस तरह अचानक गायब होने से पूरा परिवार अनहोनी की आशंका से डरा हुआ है। परिजनों ने पुलिस से खोजबीन करने की गुहार लगाई है।