धनबाद: धनबाद-गोमो रेल मार्ग (Dhanbad-Gomo Rail Route) पर छोटानागरी बस्ती के पास शुक्रवार को एक महिला ने ट्रेन (Train) के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
मृतका महिला तेतुलमारी थाना (Tetulmari Police Station) क्षेत्र की वेस्ट मोदीडीह कॉलोनी की रहनेवाली है।
घटना की सूचना तेतुलमारी पुलिस व रेल पुलिस (Railway Police) को दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।