गढ़वा: स्थानीय विधायक (Local Legislator) और राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री (Sanitation Minister) मिथिलेश ठाकुर ने जानकारी दी है कि गढ़वा सदर अस्पताल (Garhwa Sadar Hospital) में ही 100 बेड का एक नया हॉस्पिटल बनेगा।
इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। इस अस्पताल के बनने से जिला के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
साथ ही गढ़वा में मेडिकल कॉलेज (Medical college) खोलने की राह भी आसान हो जाएगी।
अस्पताल बनने के बाद कम मरीजों को होगी रांची रेफर करने की जरूरत
मंत्री ने बताया कि 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical Care Unit) और 50 बेड का अनुमंडलीय अस्पताल (Sub-Divisional Hospital) बनेगा। इसके बाद बहुत कम मरीज़ों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर करने की जरूरत होगी।
अस्पताल मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (Hospital Modular Operation Theater), माइनर ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। विशेषज्ञ चिकित्सक और पारा मेडिकलकर्मी (Para Medical Personnel) भी होंगे।
उन्होंने कहा कि 20 प्रखंड के इस बड़े ज़िले में एक 30 बेड की क्षमता का अस्पताल नाकाफी था।
दूर दराज से आए साधन-संसाधन विहीन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।