रांची: Ranchi Municipal Council की बैठक (Meeting) में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2801 करोड़ रुपये का बजट (Budget) पारित किया गया।
मेयर डॉ. आशा लकड़ा (Dr. Asha Lakda) ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में रांची नगर निगम में विभिन्न मदों से 284.53 करोड़ रुपये आय का लक्ष्य रखा गया है।
कर से 108.23 करोड़, निगम संपत्ति (Corporate Property) से किराया, शुल्क एवं उपयोगिता कर से 106.56 करोड़, बिक्री एवं किराया से 3.06 करोड़, राजस्व अनुदान एवं अंशदान से 50.75 करोड़, बैंक एवं इन्वेस्टमेंट से ब्याज 4.63 करोड़, निबंधन शुल्क या इसके क्षतिपूर्ति के लिए सरकारी सहायता से 6.06 करोड़ व अन्य मद से प्राप्तियों का लक्ष्य 4.63 करोड़ रुपये रखा गया है।
बजट में 92.61 करोड़ का प्रावधान किया गया
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में शहरी विकास के लिए विभिन्न योजनाओं (Various Schemes) के तहत केंद्र व राज्य सरकार से कुल 1662.72 करोड़ रुपये प्राप्त होने व इसके विरुद्ध 1660.21 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है।
मेयर ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों के विकास व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना (Centrally Sponsored Scheme) के तहत व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण, कौशल विकास,प्रशिक्षण कार्यक्रम व शहरी गरीबों को संगठित करने के लिए सामुदायिक संरचना (Community Structure) का निर्माण करना है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के लिए बजट में 92.61 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही निगम के आय में वृद्धि के लिए बांड के माध्यम से 200 करोड़ रुपये प्राप्त करने का उद्देश्य है।
शहरी गरीबों के विकास के लिए 57.29 करोड़ रुपये खर्च किया जाना
वित्तीय वर्ष 2023-24 में शहरी गरीबों (Urban Poor) के विकास के लिए नगर निगम के अपने स्रोतों से अनुमानित आय का 25 प्रतिशत राशि अर्थात 57.29 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है। इस राशि से जिन मोहल्लों में विकास कार्य होगा, उसके लिए समेकित योजना तैयार की जाएगी।
रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) का प्रयास होगा कि उन मोहल्लों में इलेक्ट्रिक पोलों पर LED लैंप लगाए जाएं। नाली, पथ, शिक्षा व्यवस्था, जलापूर्ति, सामुदायिक भवन व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो।
नाली निर्माण के लिए 74.11 करोड़ का प्रावधान किया गया
इसके अलावा बजट में नाली निर्माण के लिए 74.11 करोड़, पथ निर्माण के लिए 149.67 करोड़ व 15वें वित्त आयोग से ली जाने वाली योजनाओं के लिए 110 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
15वें वित्त आयोग से 110 करोड़ रुपये प्राप्त होने की संभावना है। इस राशि से ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन व शहरी जलापूर्ति के लिए विभिन्न योजनाएं ली जाएंगी। साथ ही फॉगिंग मशीन क्रय करने के लिए बजट में 2.59 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
सिटी डेवलपमेंट प्लान के लिए दो करोड़ रुपये प्रस्तावित किया
वित्तीय वर्ष 2023-24 में रांची नगर निगम ने अपने स्रोतों से 284.53 करोड़ रुपये के आय का अनुमान किया है। इस वित्तीय वर्ष में सिटी डेवलपमेंट प्लान के लिए दो करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है।
इस वित्तीय वर्ष में कार्य योजना बनाकर व अन्य अभिनव विचार को एडॉप्ट कर सुधार करने का प्रयास किया जाएगा।
आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवा प्राप्त कर व कर्मियों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सेवा के साथ-साथ राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित किया जा सके और रांची नगर निगम स्वावलंबी संस्थान के रूप में विकसित हो सके।