रांची: अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में गिरफ्तार पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के बेहद खास सहयोगी दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव की संपत्ति कुर्क होगी।
शुक्रवार को ED कोर्ट ने इस संबंध में कुर्की वारंट (Attachment Warrant) जारी कर दिया है।
एक दर्जन बार जारी हुआ समन, उपस्थित नहीं हुए दोनों
लगभग एक दर्जन बार समन जारी करने के बाद भी दोनो Agency के सामने हाजिर नहीं हुए। तब पूर्व में उनके खिलाफ वारंट और इश्तेहार की कार्रवाई की गई थी।
गिरफ्तारी नहीं होने पर ED ने कोर्ट से कुर्की वारंट लिया है। साहिबगंज पुलिस (Sahibganj Police) को कुर्की वारंट का तामिला कराना होगा।
दाहू यादव आखिरी बार 18 जुलाई 2022 को ED के समक्ष उपस्थित हुआ था, लेकिन पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद एजेंसी जब उसे आमने सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती थी, तब वह फरार हो गया।
बेटा और बाप के खिलाफ भी गैरजमानती वारंट
दाहू यादव के बेटे राहुल यादव और पिता पशुपति यादव के खिलाफ भी ED ने गैरजमानती वारंट लिया है।
राहुल और पशुपति को भी मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) के मामले में ED ने कई बार समन किया था, लेकिन दोनों ने मनी लाउंड्रिंग केस में ED को सहयोग नहीं किया। इसके बाद ED ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया है।