LPG Price Reduced : आज 1 अप्रैल 2023 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत में आपको LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) के घटे दामों की अच्छी खबर सुनने को मिली है।
दरअसल पेट्रोलियम कंपनियां (Petroleum Companies) हर नए महीने की पहली तारीख को LPG, ATF, केरोसीन तेल (Kerosene Oil) आदि के दामों की समीक्षा करती हैं और इनमें बदलाव करती हैं।
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती
पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum Companies) ने आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है और ये कमी कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दामों में की गई है।
19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम में आज 92 रुपये तक की कटौती की गई है। दिल्ली, मुंबई (Mumbai), कोलकाता, चेन्नई इन सभी शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है और ये सस्ते हुए हैं।
आपके शहर में LPG के नए दाम जानें
दिल्ली- 2028.00
कोलकाता- 2132.00
मुंबई- 1980.00
चेन्नई- 2192.50
जानें आपके शहर में LPG के पुराने दाम
दिल्ली- 2119.50
कोलकाता 2221.50
मुंबई 2071.50
चेन्नई 2268.00
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है और ये पहले के दामों पर ही स्थिर हैं। दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 1103 रुपये प्रति सिलेंडर हैं।
14.2 किलोग्राम वाला घरेलू LPG सिलेंडर पिछले महीने 50 रुपये महंगा किया गया था और 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगा हुआ था।