रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों (Government Schools) के समय में एक अप्रैल (April) से बदलाव हो गया। विद्यालय प्रात: 6.45 बजे से एक बजे तक चलेगा। एक से दो बजे तक खेलकूद (Sports) का निर्देश दिया गया है।
शिक्षा सचिव ने बदलाव का आश्वासन दिया
शिक्षक संगठनों (Teacher Organizations) ने गर्मी के कारण दोपहर में खेलकूद कराने का निर्णय वापस लेने का आग्रह किया है।
शिक्षा सचिव ने इसमें बदलाव का आश्वासन दिया है। सुबह स्कूल खोलने को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने CM को पिछले दिनों पत्र भी लिखा था।