जमशेदपुर: रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस (Ram Navami Flag ) के दौरान पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर (Haldipokhar) में अचानक हंगामा शुरू हो गया।
दो पक्षों में तनाव की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई। इस बीच दूसरे पक्ष ने पथराव (Stone Pelting) शुरू कर दिया, जिसमें सीओ समेत आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए।
इस घटना के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर विजय बजरंग अखाड़ा (Vijay Bajrang Arena) ने शनिवार को हल्दीपोखर बंद का आह्वान किया है। स्थिति को काबू में रखने के लिए हल्दीपोखर पुलिस (Haldipokhar Police) के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
… और इसके बाद एक्शन में आ गई पुलिस
बताया जा रहा है कि झंडा विसर्जन जुलूस (Flag Immersion Procession) के दौरान झंडे का अगला भाग टूट गया। लोग प्रशासन से झंडा टूटने का विरोध कर रहे थे।
इसी बीच पश्चिमी भाग और रंकिणी मंदिर (Western part and Rankini temple) के पीछे से दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया गया। इसमें हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गईं।
पथराव से पोटका सीओ इम्तियाज अहमद, पूर्व मुखिया सैय्यद जबीउल्लाह समेत कई लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई
प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम, इसके बाद लाठीचार्ज
जानकारी के अनुसार, जुगसलाई बाटा चौक (Jugsalai Bata Chowk) पर जिला प्रशासन के खिलाफ लोग सड़क जाम कर बैठे हुए थे। इसी बीच सभी लोग जुगसलाई रेलवे फाटक (Jugsalai Railway Gate) के पास पहुंच गए और रेलवे लाइन पर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
इसके बाद आरपीएफ, जिला प्रशासन और जीआरपी की टीम पहुंची और लाठीचार्ज (Lathi Charge) कर पूरी भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद भीड़ दूर से जाकर पथराव करने लगी।
फिर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कई लोगों को चोटें भी आईं। बाद में प्रशासन लोगों (Administration People) को समझाया कि वार्ता हो चुकी है और जुलूस निकलेगा। इसके बाद माहौल शांत हो पाया।
तनातनी बढ़ने पर पुलिस ने किया हस्तक्षेप
इसके बाद भीड़ वापस लौट रही थी कि कुछ उत्पाती (Mischievous) दूसरे गुटों के लोगों के घरों के पास जाकर जयश्री राम के नारे लगाने लगे। इसके बाद दूसरे गुट के लोगों ने प्रतिरोध किया, जिससे तनातनी (Tension) की स्थिति हो गई। मौके पर दोनों ओर से पथराव हुआ, जिसकी सूचना मिलते पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया।