गिरिडीह: CCA Act की धारा 3 (Section 3) का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व वार्ड पार्षद सह BJP नेता शिवम श्रीवास्तव (Shivam Srivastava) को गिरिडीह (Giridih) के नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी (Ramnarayan Chowdhary) ने दबोच लिया है।
शिवम को उसके घर से शनिवार को अरेस्ट किया गया। पुलिस के पहुंचने पर शिवम ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका।
भागने के क्रम में शिवम के पैर में चोट लगी है। उसका इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में करवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिवम को जेल भेजा जाएगा।
जिला बदर होने के बावजूद रह रहा था घर में
पुलिस के अनुसार, शिवम एक कुख्यात अपराधी है। कई कांडों के अभियुक्त है। शिवम श्रीवास्तव (Shivam Srivastava) जानलेवा हमला करने, रंगदारी मांगने, फायरिंग करने, शराब के अवैध कारोबार के आरोपों से घिरा है।
उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरिडीह (Giridih) के नगर मुफ्फसिल थाने (Muffsil Thane) के अलावा मध्य प्रदेश के एक मामले में भी वह अभियुक्त है। फिलहाल वह जिला बदर था, इसके बावजूद अपने घर में रहा था।
शिवम को 21 नवंबर 2022 से जिला से बाहर रहना था
इसी को लेकर कार्रवाई की गई। दरअसल कई तरह के गंभीर कांडों (Serious Incidents) के आरोपी शिवम श्रीवास्तव उर्फ शिवम आजाद के खिलाफ नवंबर 2022 में DC सह जिला दंडाधिकारी की अदालत ने फैसला सुनाते हुए 6 माह के लिए जिला बदर किया था। शिवम को 21 नवंबर 2022 से 20 मई 2023 तक जिला से बाहर रहना था।