जमशेदपुर: ADJ चतुर्थ की अदालत ने जिले के कदमा तीस्ता रोड क्वार्टर नंबर (Quarter Number) 97/99 में पत्नी और दो बेटियों समेत ट्यूशन शिक्षिका (Tuition Teacher) की हत्या के आरोपित दीपक कुमार को शनिवार को दोषी करार दिया है।
कोर्ट (Court) ने सजा के बिंदु पर छह अप्रैल को तिथि तय की है।
टाटा स्टील अग्निशमन विभाग में कार्यरत
कोर्ट ने दीपक कुमार को हत्या, दुष्कर्म (Rape) और मारपीट में दोषी करार दिया है। अभियोजन पक्ष की ओर से APP राजीव कुमार के अलावा अधिवक्ता जोली दास कार्तिक डे, हरविलास दास, दिलीप गोराई और जयंत कुमार ने Court में पैरवी की।
घटना 12 अप्रैल, 2021 की है। आरोपित दीपक कुमार टाटा स्टील (Tata Steel) अग्निशमन विभाग (Fire Department) में कार्यरत था।