जमशेदपुर : शुक्रवार को Jamshedpur में कोवाली थाना (Kovali police station) क्षेत्र के हल्दीपोखर में रामनवमी (Ram Navami) झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई थी।
इसके आरोपियों (Accused) पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को हल्दीपोखर बाजार पूरी तरह बंद रहा।
लोग सड़क पर बैठ गए हैं। क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य और पोटका की पूर्व BJP विधायक ने पोटका सीओ को हटाने की मांग की है।
सीओ के खिलाफ एक आक्रोश की बात
क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने बताया कि शुक्रवार को झंडा (Flag) का कुछ हिस्सा टूटने के बाद उसे ठीक कर दिया गया था।
सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल भी हुए।
सूरज मंडल ने बताया कि पोटका के सीओ (अंचल अधिकारी) इम्तियाज अहमद ने घटना के दौरान मौजूद रहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
ऐसे में लोगों में आक्रोश है, उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि इस पूरे मामले में पत्थरबाजी (Stone Pelting) करने वाले पर कार्रवाई की जाए और पोटका के सीओ इम्तियाज अहमद को अभिलंब हटाया जाए।
सीओ ने की घटना की अनदेखी
मामले में पोटका विधानसभा (Potka Assembly) क्षेत्र की पूर्व BJP विधायक मेनका सरदार ने कहा है कि पोटका के अंचल अधिकारी का रवैया जुलूस के दौरान ठीक नहीं था।
ऐसे मामले में उनके द्वारा अनदेखी की गई है।
इस तरह की घटना से धार्मिक (Religious) भावना पर ठेस पहुंची है।
पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई करते हुए ऐसे सीओ को अभिलंब हटाया जाए।