रामपुर: समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री आजम खान (Aajam Khan) के घर में पोटली फेंकने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
इसके अलावा सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों (Policemen) को निलंबित करने के आदेश भी दिए गए हैं।
आरोपी को मानसिक रोगों के अस्पताल भेजा गया
SP अशोक कुमार शुक्ला ने शुक्रवार रात बताया कि Aajam Khan के घर में पोटली फेंकने वाला शख्स मानसिक रूप (Mental Form) से कमजोर है।
उसने आसपास से कूड़ा करकट और इस तरह के कपड़े को एक जगह इकट्ठा करने के बाद पोटली बनाई और फिर इसे उनके घर में फेंक दिया। आरोपी को इलाज के लिए मानसिक रोगों (Mental Illnesses) के अस्पताल भेज दिया गया है।
आजम खान को Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त
SP ने बताया कि आजम खान को Y Range की सुरक्षा प्राप्त है और उनके घर पर गारद तैनात है। ऐसे में पोटली (Bundle) फेंके जाने की घटना के चलते सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को निलंबित (Suspend) करने के आदेश दिए हैं।
CCTV फुटेज में नजर आया आरोपी
इससे पहले, पुलिस सूत्रों (Police Sources) ने बताया था कि आजम खान के आवास में गुरुवार को एक व्यंक्ति ने काली पन्नी में लिपटी पोटली (Bundle) फेंकी और इसमें लाल कपड़ा एवं जादू-टोने से जुड़ी सामग्री मिलने की बात बताई जा रही है।
इस पोटली को फेंकने वाला खान के घर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज में नजर आ रहा था।
घटना के पीछे षड्यंत्र की आशंका
खान की पत्नी एवं पूर्व MP डॉ. तज़ीन फातिमा (Dr. Tazeen Fatima) ने रामपुर के SP को पत्र लिखकर इस घटना के पीछे षड्यंत्र की आशंका जताई है।
फातिमा ने अपने पत्र में सवाल उठाया कि जब उनके आवास पर 24 घंटे वाई श्रेणी की सुरक्षा (Security) तैनात है, तो यह घटना कैसे हुई, उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘बेशुमार झूठे मुकदमे लगाकर रामपुर (Rampur) को बर्बाद करने वाला प्रशासन किसी भी हद तक जा सकता है।’’
पुलिस ने पोटली को अपने कब्जे में ले लिया
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) डॉ संसार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि आजम खान के आवास पर एक पोटली फेंकी गई है और उस पोटली में टोपी एवं कुछ कपड़े हैं।
CCTV कैमरे (CCTV Cameras) की फुटेज के अनुसार यह घटना सुबह छह बजकर 17 मिनट पर हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोटली को अपने कब्जे में ले लिया है।
आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई
गौरतलब है कि आजम खान (Aajam Khan) रामपुर संसदीय क्षेत्र से MP और रामपुर विधानसभा (Rampur Assembly) क्षेत्र से 10 बार विधायक रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों भड़काऊ भाषण (Hate Speech) देने के मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत ने उन्हें सजा सुनाई थी, सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी।