गिरिडीह: जिले के बगोदर में दोंदलो गांव किसी ने एक हिरण के बच्चे को गोली मार दी।
गोली उसके पांव में लगी। हिरण (Deer) बंद पड़े खदान में कूद गया।
गांव के मुखिया (Chief) तुलसी महतो ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला।
Deer के बच्चे को भेजा
सूचना पर पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारियों ने पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) से हिरण के बच्चे का प्राथमिक इलाज (First Aid) कराते हुए हजारीबाग भेज दिया।
बगोदर के वनपाल अंशु पांडेय की देखरेख में Deer के बच्चे को भेजा गया।
वैसे यह स्पष्ट नहीं हुआ है गोली किसने मारी है।
बगोदर पुलिस और वन विभाग दोनों ही मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।