रांची: Ranchi जिले के वैसे 22,306 राशन कार्ड (Ration Card) को कैंसिल कर दिया गया है, जिनसे 6 माह से राशन (Ration) नहीं लिया जा रहा था। यह कार्रवाई राशन कार्ड की जांच के बाद गत 6 माह में की गई है।
अभी भी 12,666 कार्ड ऐसे हैं, जिनसे राशन नहीं उठाया जा रहा है। इन कार्डों (Cards) की भी जांच जारी है। जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलबर्ट बिलुंग (Albert Billung) ने शनिवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान DC राहुल कुमार सिन्हा को दी।
इसलिए नए राशन कार्ड के आवेदनों का नहीं हो पा रहा जल्द निष्पादन
बिलुंग ने बैठक में बताया कि जिले में नए राशन कार्ड (Ration card) बनाने के लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं। कार्ड में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए 60997 आवेदन लंबित हैं।
प्रखंड स्तर (Block Level) पर 95971 आवेदन लंबित हैं। DSO लॉगिन से अनुमोदन के बाद राज्य स्तर पर आवेदनों की लंबी कतार के कारण आवेदनों (Applications) का जल्द निष्पादन नहीं हो पा रहा है। इस पर DC ने संबंधित विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया।
मार्च में कम खाद्यान्न वितरण
बैठक में DC ने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण (Food Grains Lifting and Distribution) की प्रखंडवार समीक्षा की। प्रखंडवार जनवरी, फरवरी और मार्च के खाद्यान्न उठाव और वितरण की जानकारी ली।
जनवरी एवं फरवरी महीने में खाद्यान्न वितरण पर DC ने संतोष जताया, लेकिन मार्च महीने में कम खाद्यान्न वितरण पर कड़ी नाराजगी जताई। संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों (Block Supply Officers) को समय से खाद्यान्न उठाव कर शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक FCI , सहायक गोदाम प्रबंधक, सभी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं मिलर (Block Supply Officer & Miller) उपस्थित थे।