साहिबगंज: चैती दुर्गापूजा विसर्जन जुलूस (Chaiti Durgapuja Immersion Procession) के दौरान शहर में जमकर बवाल हुआ। दो पक्षों के बीच चले ईंट और पत्थर से भगदड़ मच गई।
इस बीच कई लोग घायल (Injured) भी हो गए। वहीं कुछ दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। उपद्रवियों (Troublemakers) ने वहां खड़ी एक स्कूटी को भी फूंक दिया। मौके पर पुलिस ने हालात काबू करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया। यह घटना शनिवार की शाम 7 बजे की है।
पुलिस अधिकारी समेत 6 अन्य घायल
पथराव में सदर SDPO राजेंद्र दुबे समेत छह लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही DC रामनिवास यादव व SP अनुरंजन किस्पोट्टा घटनास्थल पर पहुंचे।
SDO राहुलजी आनंदजी व SDPO राजेंद्र दुबे पहले से ही जुलूस के साथ थे। प्रशासन ने मौके पर जैप के जवानों के अलावा जिले के सभी थानों की पुलिस को भी बुलाया। तमाम पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी (Administrative Officer) मौके पर कैंप कर रहे थे।
जानिए चैती दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने क्या कहा
चैती दुर्गा पूजा कमेटी (Chaiti Durga Puja Committee) के सदस्यों ने बताया कि हमलोग कृष्णनगर बड़ी दुर्गा मंदिर (Krishnanagar Badi Durga Temple) के पास से जुलूस निकाल रहे थे, इसी दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया।
जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इस घटना में प्रशासन (Administration) के लोगों के अलावा पूजा कमेटी के भी कई सदस्य घायल हुए हैं।
9ः30 बजे हुआ प्रतिमा का विसर्जन
साहिबगंज के DC रामनिवास यादव (Ramniwas Yadav) ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े 9 बजे प्रतिमा विसर्जन करा दिया गया है। घटना के दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है।
जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई (Strong Action) होगी। घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।