रांची: दहेज प्रताड़ना व मारपीट (Dowry Harassment and Assault) का आरोप लगाकर रांची के कोतवाली थाने (Kotwali Police Station) में FIR दर्ज करायी गई है।
नवादा (बिहार) के मंजौर गांव निवासी मार्चेंट नेवी में कार्यरत राजेश कुमार (Rajesh Kumar) पर पत्नी पूनम चौधरी ने केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता टेलीफोन एक्सचेंज कैंपस (Telephone Exchange Campus) में रहती है। उसका आरोप है कि 31 मार्च को पति ने उससे स्कूटी की चाबी, ATM-आधार कार्ड, बैंक पासबुक छीनकर हत्या की धमकी दी है।
25 मार्च को भी राजेश ने मारपीट की
आरोप लगाया है कि उसका मायका रांची (Ranchi) में है और पति जब भी छुट्टी में रांची स्थित घर पर आते हैं तो उससे मारपीट व गाली-गलौज करते हैं।
25 मार्च को भी राजेश ने मारपीट की थी। 31 को भी टेलीफोन एक्सचेंज (Telephone Exchange) स्थित घर आए और रुपए आदि लेकर चले गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।