दक्षिणी अमेरिका: US में एक बार फिर विनाशकारी तूफान और बवंडर (Devastating Storms and Tornadoes) ने अपना कहर बरपाया है। देश के दक्षिण और मध्य-पश्चिम हिस्सों (South and Midwest Parts) में शुक्रवार को और शनिवार तड़के आए भयंकर बवंडर से 21 लोगों की मौत हो गई।
इतना ही नहीं कई अन्य घायल (Injured) भी हुए हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स (US Media Reports) के मुताबिक, अमेरिका के अरकंसास, इलिनोइस में बवंडर ने जमकर तबाही मचाई।
America की राष्ट्रीय मौसम सेवा (National Weather Service) के अनुसार दक्षिणी अमेरिका के अरकंसास राज्य के कई हिस्सों में इस बवंडर में हवा की गति इतनी तेज थी कि भारी वाहन भी हवा में उड़ने लगे।
व्यवसायों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान
New York Times के मुताबिक, इस बवंडर ने व्यवसायों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे (Critical Infrastructure) को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।
इसमें बताया गया है कि खराब मौसम को देखते हुए अरकंसास (Arkansas) के राज्यपाल ने शुक्रवार दोपहर आपातकाल की घोषणा कर दी थी। साथ ही मिसौरी (Missouri) में आपातकाल की स्थिति भी घोषित की गई थी।
2,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त
अधिकारियों ने बताया कि बवंडर और विनाशकारी तूफान के कारण नॉर्थ लिटिल रॉक (North Little Rock) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही व्यान में दो लोग मारे गए।
लिटिल रॉक के मेयर फ्रैंक स्कॉट जूनियर (Mayor Frank Scott Jr.) ने कहा कि वहां कम से कम 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं 2,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मकानों की दीवारें और छत गिर गई हैं। इसके अलावा बंवडर (Tornado) से खड़े वाहन पलट गए और पेड़ और बिजली के तार गिर गए।
28 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
वहीं, उत्तरी इलिनोइस (Northern Illinois) में शुक्रवार की रात में इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही यहां 28 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग (Fire Department) के प्रमुख शॉन शैडले ने बताया कि बेल्विदेरे में एक थिएटर में छत गिर गई, जिसमें 260 लोग अंदर थे
जानकारी के मुताबिक, अरकंसास , इलिनोइस (Illinois), इंडियाना और टेनेसी के अलावा, विस्कॉन्सिन, आयोवा और मिसिसिपी (Mississippi) में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बवंडर की सूचना दी थी।
एक सप्ताह बाद आया बवंडर
गौरलब है कि शुक्रवार को आया बवंडर अमेरिका के दक्षिण-पूर्व राज्य Mississippi में आए विनाशकारी तूफान (Devastating Storm) और तेज आंधी के एक सप्ताह बाद आया है।
मिसिसिपी में आए तूफान में 26 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय और संघीय अधिकारियों (Local and Federal Officials) ने जानकारी दी कि इससे सौ मील से ज्यादा क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घातक मिसिसिपी तूफान को झकझोर देने वाला बताया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया था। उन्होंने शुक्रवार को रोलिंग फोर्क का दौरा किया। मिसिसिपी समुदाय (Mississippi Community) पिछले सप्ताह बवंडर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था।