रांची: राजधानी Ranchi के बरियातू रोड (Bariatu Road) स्थित महावीर भवन में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री (Minister of Health) बन्ना गुप्ता ने भगवान महावीर आई हॉस्पिटल (Bhagwan Mahavir Eye Hospital) का उद्घाटन (Inauguration) किया।
बन्ना गुप्ता ने कहा कि आंख की परेशानी राज्य के अधिकतर मरीजों में है।
उम्मीद करते हैं कि निशुल्क (Free) बेहतरीन इलाज की सुविधा इस केंद्र में मिलेगी।
प्राइवेट अस्पतालों में मरीज लुटने से बच जायेंगे
विधायक (Legislator) सीपी सिंह ने कहा कि Bhagwan Mahavir Eye Hospital में मेडिका नहीं जुड़ जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि या तो नाम में मेडिका (Medica) जोड़ दिया जाये या फिर भगवान महावीर हटा दिया जाये।
उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पतालों में ऐसे बिल थमाया जाता है कि मरीजों को सोना-चांदी, जमीन तक बेचना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकारी सिस्टम ठीक हो जाये तो प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) में मरीज लुटने से बच जायेंगे।
26047 मरीजों का नेत्र जांच किया जा चुका
रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (Bhagwan Mahaveer Medica Superspeciality Hospital) की ओर से मोबाइल नेत्र चिकित्सा वाहन (Mobile Ophthalmic Vehicle) चलाया जाता है।
प्रबंधन ने जानकारी दी कि इस वाहन के जरिये राज्य भर में घूम-घूमकर 26047 मरीजों का नेत्र जांच किया जा चुका है।
यह राज्य के दुर्गम इलाकों में चलाया जा रहा है।
मेडिका की ओर से अस्पताल के बगल में ही परिजनों के रहने के लिए कम दाम पर रूम की व्यवस्था की गयी है।
ऑपरेशन लेजर विधि से किया
Bhagwan Mahavir Eye Hospital में गरीब मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।
यहां मोतियाबिंद (Cataracts) का ऑपरेशन लेजर विधि (Laser Method) से किया जायेगा।
इसके अलावा अन्य आंख संबंधी परेशानियों का भी यहां इलाज मिल सकेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में मेडिका ग्रुप (Medica Group) के उद्यन लाहिरी, पूरणमल जैन, सुभाष चंद्र विनायका, पद्म कुमार जैन, विधायक समरी लाल, सांसद संजय सेठ और राज्यसभा सांसद महुआ माजी मौजूद थे।