ISRO NRSC Recruitment 2023 : इंडियन स्पेेस रीसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF), रिसर्च साइंटिस्ट और अन्य पदों पर योग्य उम्मींदवारों (Eligible Candidates) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
ग्रेजुएट उम्मीददवार (Graduate Candidate) इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छु्क उम्मीदवार (Interested Candidates) 07 अप्रैल तक अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nrsc।gov।in पर विजिट कर दर्ज कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्य म से जूनियर रिसर्च फेलो (JRF), रिसर्च साइंटिस्ट (RS), प्रोजेक्ट एसोसिएट- I और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- I के 34 रिक्त पदों पर योग्यो उम्मीमदवारों (Qualified Candidates) की भर्ती की जाएगी।
अलग-अलग पदों के लिए आवेदन की निर्धारित शर्तें भी अलग-अलग हैं। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि पोस्टा वाइस एलिजिबिलिटी (Posta Vice Eligibility) की विस्तृेत जानकारी उम्मी दवार नोटिफिकेशन में देख सकेंगे।
ISRO NRSC Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लागई
STEP 1: आधिकारिक वेबसाइट nrsc।gov।in पर जाएं।
STEP 2: होमपेज (Home Page) पर दिख रहे ‘करियर’ टैब पर ।
STEP 3: अब ‘अनुसंधान कर्मियों (Research Personnel) की भर्ती’ के लिंक को ओपन करें।
STEP 4: आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट कर दें।
STEP 5: सभी जरूरी दस्तावेज (Document) अपलोड करें और फॉर्म जमा करें।
STEP 6: भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें।
SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 5 वर्ष की छूट
इस भर्ती के लिए केवल पास आउट उम्मीेदवार (Pass Out Candidates) ही आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मी दवार अभी अपने Final Year में अपियरिंग हैं, वे अप्लाेई करने के पात्र नहीं हैं।
अधिकतम आयुसीमा अनारक्षित कैटेगरी (Unreserved Category) के लिए JRF पोस्टी के लिए 28 वर्ष, RS पोस्टं के लिए 30 वर्ष, PA पोस्टय के लिए 35 वर्ष और PS पोस्टी के लिए 35 वर्ष है।
OBC कैटेगरी के उम्मीतदवारों के लिए आयुसीमा में 3 वर्ष और SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 5 वर्ष की छूट है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में पात्रता मानदंड, आयु सीमा (Age Range) और अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं।