जमशेदपुर: Bihar के नवादा जिला अंतर्गत जोमो निवासी विकास यादव की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई।
विकास यादव ट्रक का खलासी था और ट्रक के साथ कांदरबेड़ा आया हुआ था।
लोगों की मदद से उसे MGM Hospital लाया
ट्रक के खड़े होने के बाद वह NH 33 पार कर रहा था इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार (High Speed) से आ रहे वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे MGM Hospital लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
शनिवार को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव को बिहार के नवादा ले जाया गया।