गढ़वा: प्रखंड के अमरोरा में लगे टावर (Tower) पर चढ़कर एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश (UP) के कोन निवासी शंकर राम के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 9.30 बजे की बतायी जाती है।
मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सबको पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मायके से पत्नी को लेने आया था युवक
मृतक युवक के ससुर अमरोरा निवासी गया राम ने बताया कि उनका दामाद शंकर शनिवार रात को ही आया था। उसने काफी शराब पी रखी थी।
वह बेटी की विदाई कराना चाहता था। उसी बात को लेकर रात में हंगामा भी हुआ था। उसे समझा-बुझाकर घर में रखा गया था।
रविवार सुबह बेटी की विदाई नहीं किए जाने के बाद वह घर के लिए निकला। बाद में मोबाइल टावर (Mobile Tower) से एक युवक का शव (Dead Body) होने की सूचना मिली।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंचा तो देखा कि दामाद का शव करीब 60 मीटर उपर Mobile Tower से लटक रहा था।
स्थानीय लोगों की सहायता से शव को उतारा गया टावर से
घटना की जानकारी पाकर मृतक शंकर के पिता, भाई और मां सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि शंकर की पत्नी एक सप्ताह पहले ही अमरोरा स्थित अपने मायके आई थी।
उसे लेने के लिए शनिवार शाम को ससुराल के लिए घर से निकला था। सुबह 11.30 बजे मोबाइल टावर से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली।
उधर जानकारी पाकर थाना प्रभारी अभय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय युवकों की मदद से शव करीब 60 मीटर ऊंचाई से नीचे उतारा जा सका।
घटना की जानकारी पाकर काफी संख्या में आसपास के ग्रामीणों भी वहां पहुंचे। मामले में मृतक के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।