केरल: Kerala के कोझिकोड (Kozhikode) में एक रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। Kozhikode में रविवार (2 अप्रैल) को एक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने यात्री को आग लगा दी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक आग (Fire) में कई लोग झुलस गए और हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। रेलवे अधिकारी ने बताया कि आग की वजह से अलप्पुझा-कन्नूर एग्जिक्यूटिव एक्सप्रेस (Alappuzha – Kannur Executive Express) के यात्रियों ने आपातकालीन चेन (Emergency Chain) खींची थी।
जिसके बाद ट्रेन धीमी होने पर आरोपी शख्स फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।
कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला के लापता होने की शिकायत की
पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर पहुंची, तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की।
उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों (Missing Persons) की खबर सामने आने के बाद पटरियों का निरीक्षण किया गया जहां उन्हें महिला और बच्चे सहित तीन शव बरामद हुए।
Kozhikode, Kerala | Forensic experts reached the spot where the bodies of three people including that of a child were found near a railway track. pic.twitter.com/154A3r3EFU
— ANI (@ANI) April 3, 2023
पुलिस को मामले में टेरर एंगल होने का शक
उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान मत्तनूर निवासी रहमत, उसकी बहन और उसकी दो साल की बेटी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आग देखकर वे ट्रेन (Train) से गिर गए या उतरने की कोशिश की थी।
इसके अलावा पुलिस को मामले में टेरर एंगल होने का शक है, क्योंकि पटरियों से एक बैग बरामद हुआ था जिसमें पेट्रोल (Petrol) की एक और बोतल और दो मोबाइल फोन थे।
हादसे में कम से कम आठ लोग झुलस गए
Railway से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर हुई जब ट्रेन कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी।
इसी दौरान ट्रेन में बैठने को लेकर दो लोगों में लड़ाई हो गई और शख्स ने दूसरे यात्री को आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि हादसे (Accident) में कम से कम आठ लोग झुलस गए है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पतालों में भेजा गया।
Kerala | Three people's body including that of a child found near railway track where the incident occurred. A Mattannoor native Rahmath, her sister's two-year-old daughter and Noufal were found dead near the railway track. Police investigation is underway. Forensic experts…
— ANI (@ANI) April 3, 2023