धनबाद: बरवाअड्डा थाना (Barwadda Police Station) क्षेत्र के कल्याणपुर के समीप जीटी रोड पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
इससे ऑटो (Auto) सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री घायल हो गया।
मृत यात्री के शव को उठाने नही दिया
जानकारी के अनुसार ऑटो राजगंज के मदयाडीह से धनबाद जा रही थी।
इसी दौरान Auto कल्याणपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई।
मौके जूट ग्रामीणों ने तत्तकाल घायल व्यक्ति को इलाज के धनबाद भेजा। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने मृत यात्री के शव को उठाने नही दिया।
ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। साथ ही जीटी रोड (GT Road) पर स्थित घनी आबादी वाले क्षेत्रों में वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की।
इसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव (Dead Body) पुलिस को सौंपा।