जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी के तमोलिया में 22 साल के कृष्णा मंडल ने सोमवार को अपने घर में फांसी (Execute) लगाकर जान दे दी।
फांसी लगाने की जानकारी होते ही परिजन कृष्णा को तत्काल फंदे से उतारा और MGM Hospital लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कृष्णा को मृत (Dead) घोषित कर दिया।
अचानक कमरा बंद कर लगा ली फांसी
परिजनों ने बताया कि कृष्णा घर पर ही था। अचानक उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और Execute लगा ली।
दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा गया। कृष्णा ने आत्महत्या (Suicide) क्यों की, इस बारे में परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।