न्यूयार्क : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एडल्ट स्टार को पैसे देने के मामले में मुकदमे (Lawsuits) का सामना करने के लिए न्यूयार्क (New York) पहुंच गए हैं।
मंगलवार (4 अप्रैल) को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति मैनहैटन कोर्ट (Manhattan Court) में पेश हो सकते हैं। पिछले सप्ताह ही ज्यूरी ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आरोप तय किए थे।
आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के चुनावी अभियान के दौरान एडल्ट स्टार स्टार्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को चुपके से पैसे दिए थे। ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।
न्यूयॉर्क पहुंचे ट्रंप
मुकदमे में कोर्ट के सामने पेश होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा (Florida) स्थित मॉर-ए-लागो स्थित अपने आवास से न्यूयॉर्क (New York) पहुंचे हैं। वे मैनहट्टन स्थित ट्रंप टॉवर के 5 एवेन्यू में ठहरेंगे।
ट्रंप Tower के आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। रॉयटर्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के समर्थक वहां पहले से पहुंचे हुए हैं। पूर्व राष्ट्रपति को कार से बाहर निकलते देखते ही समर्थकों ने इमारत के अंदर जाने की कोशिश की।
कोर्ट में क्या होगा?
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के वकीलों ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति मामले में दोषी नहीं होने की दलील देंगे।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अभियोग की संक्षिप्त कार्यवाही में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आरोप पढ़े जाएंगे। ट्रंप ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है।
कोर्ट में होंगे पेश
इसके पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर बताया था कि वह कोर्ट में पेश होंगे। उन्होंने कहा, ”आप विश्वास करें या नहीं, मैं कोर्ट जाऊंगा।
अमेरिका को ऐसा नहीं होना था।” कोर्ट में पेशी के बाद ट्रंप फ्लोरिडा लौट जाएंगे। यहां मार-ए-लागो के पॉम बीच पर पूर्व राष्ट्रपति मंगलवार रात को अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे।
स्टार्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी
एक तरफ स्टार्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में ट्रंप की मुश्किलें बढ़ रही हैं, वहीं ट्रंप और उनकी टीम इस अभियोग का इस्तेमाल अपने समर्थकों को एक साथ लाने में कर रही है।
ट्रंप की टीम का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति को शिकार बनाया जा रहा है। ट्रंप की प्रचार अभियान टीम (Campaign Team) ने एक Mail जारी किया है जिसका शीर्षक है- आई विल बी अरेस्टेड टुमॉरो (कल मैं गिरफ्तार होऊंगा)।
इसमें कहा गया है कि “यह विश्वास करना मुश्किल है कि हमारे देश के इतिहास में सबसे शर्मनाक विच हंट के परिणामस्वरूप मुझे कल गिरफ्तार किया जाएगा।”