नई दिल्ली : कुछ दिनों से Bollywood एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और AAP (आम आदमी पार्टी) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल दोनों को हाल ही में मुंबई में बैक-टू-बैक स्पॉट (Back-to-Back Spots) किया गया था।
पहले उन्हें एक साथ Dinner के लिए स्पॉट किया गया और उसके अगले दिन Lunch पर ये जोड़ी साथ नजर आई थी। इसके बाद इनके डेटिंग रूमर्स (Dating Roomers) सोशल मीडिया पर छाए गए।
सिंगर-एक्टर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) ने भी परिणीति-राघव के रिश्ते पर मुहर लगाई थी। अब खबर आ रही है कि कपल सगाई करने वाला है।
इंगेजमेंट की ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं
एक रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति और राघव जल्द ही सगाई करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अप्रैल के पहले हफ्ते में राघव से इंटीमेट फंक्शन (Intimate Function) में इंगेजमेंट करेंगी।
हालांकि दोनों में से किसी ने या उनकी फैमिली ने इनकी Engagement की ऑफिशियली कंफर्मेशन (Official Confirmation) नहीं दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक के स्रोत से जानकारी मिली है कि “परिणीति-राघव अपनी इंगेजमेंट की तैयारी में पूरी तरह से शामिल हैं।
वे अगले हफ्ते दिल्ली में सगाई कर रहे हैं। शुरुआत से ही, इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को काफी लो रखा है, और अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाते समय ये ही रिफ्लेक्ट करना चाहते हैं।”
इंटीमेट इंगेजमेंट करेंगी परिणीति-राघव
रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्र ने बताया, “ परिणीति-राघव की Engagement Ceremony इंटीमेट होगी। दोनों के Special Day पर फैमिली मेंबर्स और उनके सर्किल से बहुत क्लोज फ्रेंड्स ही होंगे।
परिणीति की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ इंडिया में हैं ऐसे में वे परिणीति-राघव की सगाई में शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली पहुंची परिणीति की कजिन सिस्टर मीरा कपूर
परिणीति की कजिन सिस्टर मीरा कपूर (Mira Kapoor) भी सेरेमनी के लिए दिल्ली (Delhi) पहुंच चुकी हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हर किसी का इतना बिजी शेड्यूल होता है, और परिणीति और राघव अपने परिवार की मौजूदगी में अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जाने के लिए खुश हैं।”