रांची: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और अन्य भ्रष्टाचार से संबंधित झारखंड (Jharkhand) के मामलों की जांच अब और तेज गति से आगे बढ़ सकेगी।
इसे ध्यान में रखकर ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (Enforcement Directorate) यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्यालय ने यहां आधा दर्जन नए सहायक निदेशक रैंक (Rank) के अधिकारियों की तैनाती की है। तीन जूनियर अफसरों का यहां से अलग-अलग यूनिट में तबादला भी किया है।
तीन गुना कर दी जाएगी स्ट्रैंथ
ED के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही रांची यूनिट (Ranchi Unit) में तकरीबन तीन गुना स्ट्रेंथ कर दी जाएगी। झारखंड (Jharkhand) में वर्तमान में 1000 करोड़ के अवैध खनन, वीरेंद्र राम से जुड़े भ्रष्टाचार का केस, MGNREGA घोटाला, मिड डे मील समेत कई बड़े कांडों में मनी लॉन्ड्रिंग के आधार पर जांच चल रही है।
पहले से ED के पास अधिकारियों की कमी रांची यूनिट में रही है। ऐसे में यहां अतिरिक्त अफसरों की मांग रांची जोनल आफिस (Ranchi Zonal Office) की ओर से ED मुख्यालय से की गई थी।