पटना: Bihar के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पटना (Patna) के फुलवारीशरीफ (Phulwarisharif) में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में शमिल होने को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है।
दरअसल, इस इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार जिस मंच पर बैठे थे उस मंच की पृष्ठभूमि (Background) में दिल्ली (Delhi) के लालकिला का बड़ा पोस्टर लगा था। अब इस इफ्तार पार्टी को लेकर BJP ने जहां नीतीश पर निशाना साधा है वहीं LJP (Ramvilas) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कटाक्ष किया है।
ठीक उसी तरह बिहार के CM सह गृहमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए लगातार कई U Turn से बिहार एवं बिहारवासियों को फिर से उसी स्थान पर, जीरो पर लाकर खड़ा कर दिया है
नीतीश कुमार PM बनने का सपना देखते रहते: चिराग
LJP (Ra) के प्रमुख और MP चिराग ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार PM बनने का सपना देखते रहते हैं। लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराने का नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है। ऐसे में नकली लाल किले की तस्वीर मंच के पीछे लगा दिया।
उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि हो सकता है कि आने वाले समय में उसी तरह का नकली मॉडल (Fake Model) तैयार कर उसी नकली लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहरा दें और इसी तरह से उनका सपना पूरा हो जाए।
हैरत की बात है कि नीतीश कुमार अपना ही मजाक उड़वाते: चिराग
उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि Nitish Kumar अपना ही मजाक उड़वाते हैं। लाल किले की तस्वीर पीछे लगाते हैं और आगे खुद विराजमान हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश CM की जिम्मेवारी तो ठीक ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं, वे देश की जिम्मेवारी कैसे संभाल पाएंगे। किस Model को लेकर नीतीश कुमार देश की जनता के सामने जाएंगे।
नीतीश कुमार जश्न-ए-इफ्तार का आनंद ले रहे : निखिल
इधर, BJP OBC मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार BJP प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि बिहार के नीरो की तरह नीतीश कुमार उस समय जश्न-ए-इफ्तार (Jashn-e-Iftar) का आनंद ले रहे हैं जब बिहार जल रहा है। ठीक उसी तरह जैसे नीरो रोम के जलने के वक्त बांसुरी बजाने का आनंद ले रहा था।
नीतीश कुमार मोहम्मद बिन तुगलक की भूमिका में दिख रहे
उन्होंने कहा कि लालकिले की पृष्ठभूमि में बैठकर मौलाना टोपी पहनकर नीतीश कुमार मोहम्मद बिन तुगलक (Muhammad bin Tughlaq) की तरह, उन्हीं की भूमिका में दिख रहे हैं।
मोहम्मद बिन तुगलक ने अपने शासकीय अहंकार और जिद में दिल्ली (Delhi) से दौलताबाद और फिर वापस आने के अपने सफर में जान- माल, जनजीवन (Public Life) तबाह कर दिया और अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था।
ठीक उसी तरह बिहार के CM सह गृहमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए लगातार कई U Turn से बिहार एवं बिहारवासियों को फिर से उसी स्थान पर, जीरो पर लाकर खड़ा कर दिया है।
मंच की पृष्ठभूमि में लालकिला का पोस्टर
उल्लेखनीय है कि जदयू MLC खालिद अनवर ने पटना के फुलवारीशरीफ (Phulwarisharif) स्थित अपने सरकारी आवास पर सोमवार की शाम इफ्तार पार्टी में Nitish Kumar को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया, जहां मंच की पृष्ठभूमि में लालकिला का पोस्टर था।