जमशेदपुर: मंगलवार को Jamshedpur के परसुडीह थाना (Parsudih Police Station) क्षेत्र के लोको फाटक के पास एक अधेड़ ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए MGM College भेज दिया।
मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार उसकी उम्र लगभग 52 साल है।
अचानक कूद गया ट्रेन के नीचे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोको का फाटक बंद था। उस वक्त इस्पात एक्सप्रेस (Ispat Express) गुजर रही थी।
सभी लोग ट्रैक पर ही खड़ थे। अचानक वहां खड़ा एक व्यक्ति ट्रेन की आखिरी 3 बोगियों के गुजरने के पहले ही ट्रेन के नीचे कूद पड़ा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस मृतक की पहचान करने पता करने की कोशिश कर रही है।